शक पर कहानी ( shak par kahani in hindi )

एक बड़े जंगल में तीन परम मित्र ( तीन बैल ) थे । उनकी मित्रता बहुत ही गहरी थी।

उस जंगल में एक बहुत ही भनायक शेर रहता था । वह शेर उन तीनो बैलों को भोजन बनाने के लिए आतुर था ।

शेर ने बहुत बार उन बेलो को मारने का प्रयास किया। शेर हमेशा असफल रहा ।

क्योंकि वे तीनों बैल त्रिकोण बनाकर शेर को बुरी तरह मारते थे ।

शेर को डर लगने लगा की,” यह तीनो मिलकर मुझे ही मार देगे। “

शेर को इस बात का ज्ञात हो चुका था की, ” यह तीनो हमेशा एक साथ रहते है। “

इन तीनों का एक साथ मुकाबला करना असंभव है।

इसलिए शेर ने पूरे जंगल में अफवाह फैला दी की ” तीन बेलो में से एक बैल धोखेबाज है ।”

सावधान बेलो ! एक बेल कभी भी धोका देकर फरार हो सकता है।

तीनो बेलो को एक दूसरे पर शक आने लगा। तीनो एक दूसरे से सावधान होने लगा।

धीरे धीरे तीनो बेलो ने एक दूसरे के शक के कारण दूरियां बना ली।

शेर ने फिर से उनको मारने की योजना बनाई।

इस बार शेर तीनो बेलो को अलग करने में कामयाब हो गया ।

मोका देखकर शेर ने एक एक करके तीनो को मारने में सफल हो गया ।

कहानी से सीख : शक पर कहानी ( shak par kahani in hindi )

– एकता में बहुत शक्ति होती है।

– हमें हमेशा संघ में रहना चाहिए ।

– जब तक आखों से न देखे तब तक किसी का विश्वास न करे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *