समस्या पर प्रेरक कहानी

समस्या पर प्रेरक कहानी|Samasya par prerak kahani

समस्या पर कहानी

प्रस्तावना –

आज के समय किसी पर भी आंख बंद कर के भरोसा करना आपके जीवन के लिए हानिकारक हो सकता है।

जब भी जीवन में छोटे मोटे वाद विवाद हो जाए तो उसका समाधान आपस में ही कर दिया करे।

आपके जीवन की समस्या का हल आप से अच्छा कोई नही कर सकता है। इसलिए किसी पर भी भरोसा न करे। विपरित परिस्थिति में स्वयं पर ही भरोसा रखे।

समस्या पर प्रेरक कहानी

एक बहुत समय पहले की बात है। एक बड़े पेड़ के नीचे छोटा सा घर बना हुआ था। जहा तीतर रहता था।

तीतर के दिन अपने मित्रो के साथ कही दूर टहलने चला गया।

पढ़े सही निर्णय पर कहानी

एक चतुर खरगोश ने तीतर के घर पर अपना कब्जा जमा लिया ।

तीतर जब अपने घर वापस आया तो खरगोश को देखकर बहुत आगबबूला हो गया ।

तीतर समझा समझा का थक गया की, “यह मेरा घर है।”

खरगोश भी जोर जोर से कहने लगा, ” यह मेरा घर है । “

दोनो में वाद विवाद ज्यादा बड़ जाने से तीतर ने निर्णय लिया की हम इसके लिए एक बैठक बुलायेंगे।

उसने बिल्ली रानी हमारी समस्या का निवारण करेगी।

जब दोनो ने बिल्ली को अपनी समस्या बताई तो बिल्ली ने जोर जोर से हसी के ठहाके लगाए और कहा, इतनी छोटी सी परेशानी है ।

आप दोनो मेरे करीब आओ। आप दोनो को एक ऐसी तरकीब बताउगी जिससे आप दोनो के हित में होगा।

दोनो खुशी से झूम उठे और जैसे ही बिल्ली के पास गए तो बिल्ली ने झट से एक पंजा घुमाया और दोनो को अपना शिकार बना लिया।

पढ़े – शरारत पर प्रेरक प्रसंग

कहानी से सिख – समस्या पर प्रेरक कहानी ( samashya par prerak prasang )

समस्या पर प्रेरक कहानी से सिख मिलती है की,

– वाद विवाद का परिणाम हानिकारक होता है। आप अगर सभी को अपने वाद विवाद में आमंत्रण दोगे तो आप ही का नुकसान है।

– यह बात तय है की,”दो के झगड़े में तीसरा हमेशा फायदा उठा देता है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *