आत्मविश्वास बढ़ाने वाली कहानी

आत्मविश्वास बढ़ाने वाली कहानी कहानी

परिचय :  पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो जाये पर माँ हमेशा आपका सहयोग करेगी इस कहानी से पता चलेगा की माँ की महिमा निराली है,

एक बार की बात है, एक छोटे से कस्बे में एक गरीब लड़का रहता था।

इस कारण वह अकेला मजाक का निशान बन गया।

मनोबल बढ़ाने वाली कहानी

आत्मविश्वास बढ़ाने वाली कहानी

एक दिन, उसके शिक्षक ने उसे डांटते हुए कह दिया कि उसके जीवन में कुछ भी नहीं हो सकता है। उस बात ने उस छोटे से लड़के के मनोबल को ही समाप्त कर दिया।

वापस घर आने पर, उसने अपनी माँ से उस घटना की ख़बर सुनाई। उसकी माँ ने उसे बताया कि जीवन में कई ऐसे लोग होते हैं जिन्होंने स्कूल नहीं जाया था, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से बड़ी-बड़ी सफलताएँ प्राप्त की थी।

कम से काम आपको स्कूल जाने का अवसर तो मिला और मुझे भरोसा है की, तू बड़ा इंसान बने के न बने पर अच्छा इंसान जरूर बनोगे।

आत्मविश्वास बढ़ाने वाली कहानी से सिख :

मुझे यह पता चला की, माँ ऐसा भगवन का स्वरुप है की वो बच्चे का मनोबल हमेशा बढ़ाएगी पूरा विश्व ही उसके विरुष क्यो न हो जाये, माँ के प्यार और विचार में इतनी शक्ति है की उनके वचनो से हम पूरा विश्व बदल सकते है।

अन्य आत्मविश्वास वाली कहानी पढ़े –

प्रेरक कहानी – गुब्बारे से सीख

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *