मोटिवेशनल कहानी – सकारात्मक विचारधारा ( Motivational Kahani in hindi )
मोटिवेशनल कहानी – सकारात्मक विचारधारा ( Motivational Kahani in hindi )
एक प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू चल रहा होता है जहा काफी युवक इंटरव्यू देने आते है। उन सभी कैंडिडेट में से सिर्फ दो युवक का चयन किया जाता है।
कंपनी के लिए दुविधा हो जाती है की, दोनों में से किसे इस जॉब के लिए फाइनल किया जाए।
कंपनी के हेड काफी एक-दूसरे से विचार विमर्श करने के बाद उनको तरकीब सुझती है।
वह दोनों युवक को अलग-अलग बुलाया जाता है।
उनके सामने एक गिलास में 50% पानी भर दिया जाता है।
और उन्हें सवाल पूछा जाता है कि आपको इस गिलास में क्या दिखाई दे रहा है।
पहला युवक कहता है कि मुझे यह गिलास आधा खाली दिखाई दे रहा।
दूसरा युवक कहता है कि मुझे यह गिलास आधा भरा हुआ दिखाई दे रहा है।
कंपनी के लिए दूसरा युवक का चयन करना आसान हो जाता है क्योंकि उन्हें उस युवक ने सकारात्मक दृष्टि दिखाई देती है।
और उस पहले युवक में उसका नजरिया नकारात्मक दिखाई देता है।
कंपनी वाले दूसरे युवक को उसकी सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण जॉब के लिए चुना जाता है।
निष्कर्ष :
मोटिवेशनल कहानी ( Motivational Kahani in hindi ) से सिख मिलती है की सकारात्मक दृष्टिकोण का जीवन में होना आवश्यक है।
यह कहानी भले ही छोटी सी हो इसका सारांश बहुत बड़ा है।
जो व्यक्ति की विचारधारा सकारात्मक होती है उसके वाणी और वर्तन में भी वह झलकता है।
अगर आपका देखने का नजरिया बदल गया तो आपके जीवन का नजारा अवश्य बदलेगा।
अन्य पढ़े –