घमंड पर कहानी (Ghamand par kahani )

प्रस्तावना : घमंड पर कहानी (Ghamand par kahani ) 

घमंडी विचारधारा वाला वाला व्यक्ति का अंत बहुत बुरा होता है। जब इंसान में घमंड आ जाता है तो अपने भी धीरे धीरे दूरिया बना लेते है।

इसलिए कहा जाता है की, घमंड का नतीजा ( Ghamand ka natija ) बहुत बुरा होता है।

जंगल में एक शरारती हाथी रहा करता था। सभी को बहुत ही परेशान किया करता था।

एक दिन जंगल से जा रहा था तो उसने पेड़ पर बैठे कबूतर को बोला कि आप मेरे सामने सर झुका कर मुझे सलाम कीजिए।

कबूतर ने इंकार कर दिया। घमंडी हाथी ने वहां पर उखाड़ दिया।

हाथी जब थोड़ी और दूर चला। उसे देखा कि चीटियां बड़ी मेहनत से भोजन इकट्ठा कर रहे थे।

घमंडी हाथी ने सूंड में पानी भरा और भोजन के ऊपर पानी डाल दिया।

चींटी कई दिनों से मेहनत कर कर उसने वह भोजन सामग्री जमा की थी।

उसे अत्यधिक क्रोध आया , ” उसने घमंडी हाथ को चेतावनी दी कि मैं इस चीज का बदला तुझसे जरूर लुंगी।  “

घमंडी हाथी हंसते हुए बोला, ” कम से कम तेरा आकर देख कर तो बात कर लिया होता।

मैं इतना विशाल हूं।  कुछ क्षण में ही मैं तुझे अपने पैरों के नीचे दबा कर मार सकता हूं।

एक दिन चिटी जंगल से जा रही थी ! उसने देखा की, ” घमंडी हाथी गहरी नींद में सोया है। “

उसने उसी समय उसके सहालियो को बुलाकर सूंड में घुसकर काटने के योजना बनाई।

सभी चीटियां सूंड में जाकर बड़े गुस्से से काटने लगी।

हाथी दर्द के कारण कहराने लगा। वह जोर जोर से चिल्लाने लगा मेरे प्यारी चिटी बहना मुझे माफ करो दो ! बचाओ ! बचाओ !

चींटीया ने भरपूर बदला लेकर वहा से पट भाग हो गई।

हाथी को अपनी गलती का स्मरण हो चुका था। इस घटना के बाद उसके पूरे जंगल में किसी को भी कष्ट नहीं पहुंचाया।

कहानी से सिख : घमंड पर कहानी (Ghamand par kahani ) 

– ज्यादा घमड़ इंसान को समाप्त कर देता है। इसलिए घमंड नहीं करना चाहिए है।

– कभी किसी को छोटा नही समझना चाहीए।

– बेवजह किसी से उलझना नही चाहिए। उलझने का नतीजा बहुत हानिकारक हो सकता है

– अपने शक्ति का सदुपयोग करनी चाहीए न की दूरउपयोग

आशा करता हु की, घमंड पर कहानी (Ghamand par kahani ) से आपको बहुत कुछ सीखना मिला होगा ।

पढ़े – 50 + प्रेरक कहानियो का संग्रह

You may also like...

1 Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *