छोटे बच्चों की छोटी कहानी – टूटा सिंग ( Kids Stories in Hindi
छोटे बच्चों की छोटी कहानी – टूटा सिंग
एक दिन शाम को चारागाह से घर लौटने के लिए चरवाहे ने अपनी बकरियों को आवाज लगाकर इकठ्ठा किया सभी बकरियां लौट आई, बस एक बकरी चरवाहे की आवाज ने अनसुना करके मस्ती से घास चरती रही !

यह देखकर चरवाहा उसे बहुत गुस्सा आया और उसने गुस्से से एक पत्थर उठाकर बकरी पर मारा !
पत्थर बकरी के सिंग पर लगा और सींग टूट गया !
यह देखकर चरवाहा बुरी तरह डर गया और बकरी के आगे गिड़गिड़ाने लगा , ” मेरी अच्छी बकरी ! तुम मालिक को मत बताना की मैंने पत्थर मारकर तुम्हारा सिंग तोड़ा है !
वरना मुझे नौकरी से निकाल देगा ! “
बकरी बोली, ” ठीक है, मैं मालिक से कुछ नही कहूंगी !”
पर वह मन ही मन सोच रहीं थी,” मैं मालिक से इसकी शिकायत नहीं करूंगी, भला टूटा सिंग केसे छिपा सकती हु ! वह तो दिखेगा ही !
चरवाहा जब बकरियां लेकर घर पहुंचा तो बकरीबका टूटा सिंग मालिक की नजर में पड़ गया और गुस्से में आकर उसने चरवाहे को तुरंत नोकरी से निकाल दिया !
शिक्षा :
छोटे बच्चों की छोटी कहानी से सिख मिलती है, क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है ! क्रोध एक बार आता है पर उसका खामियाजा भुगतान पड़ सकता है ! इसलिए क्रोध से दूर रहिए !
छोटे बच्चों की छोटी कहानी – मूर्ख ज्योतिषी ( Kids Stories in Hindi )
एक शहर में एक ज्योतिषी रहता था ! वह हर समय आकाश में स्थित ग्रह ही नक्षत्रों की चाल देखता रहता था और फीर उनकी गणना में उलचा रहता !

एक अंधेरी रात में वह आकाश की और देखता हुआ चल रहा था की अचानक उसका पैर फिसला और वह कुएं में जा गिरा !
कुआ सुख हुआ था और ज्यादा गहरा भी नही था ! उसके अंदर से वह लोगो से मदत के गुहार लगाने लगा ,” बचाओ ! बचाओ ! मैं कुएं में गिर गया हु !
कोई तो मुझे बाहर निकालो !” एक राहगीर उसकी आवाजकुए के पास गया और उसमें देखा तो वहा ज्योतिषी गिरा हुआ था !
उसने ज्योतिषी से कहा,” अरे! ज्योतिषी महाराज, आप तो सब लोगो की ग्रह दशा बताते है !
फिर क्या कारण है की आप अपना भविष्य नही देख पाए और चलते चलते कुएं में गिर पड़े ?” यह कहकर वह हस्ता हुआ आगे चला गया !
This was really really an amazing article sir.
AlsoCheckOut
This site provides a short story English with moral lesson that is very inspiring. The language is easy to follow, and the moral is explained beautifully. Children can quickly learn valuable lessons from these stories while also enjoying the fun narratives.