बच्चों की ज्ञानवर्धक कहानी – मंदिर का आकर्षित घंटा ( bacho ki gyanvardhak kahani )

1) बच्चों की ज्ञानवर्धक कहानी – मंदिर का आकर्षित घंटा ( bacho ki gyanvardhak kahani )

एक बहुत ही पुराना मंदिर था ! गांव वाले उस मंदिर को की बहुत श्रद्धा से पूजा करते थे !

वह एक बहुत ही आकर्षित मंदिर का घंटा था ! 

एक चोर ने वह घंटा चोरी करके जंगल की और भागने लगा ! 

वह जंगल में बहुत ही खतरनाक शेर था उसने उस चोर को देखते ही मार दिया !

संयोगवश, बंदर की नजर मंदिर के घंटे पर पड़ी !

बच्चों की ज्ञानवर्धक कहानी

वह जोर जोर से मंदिर के घंटे को बजाने लगा !

जब गांव वालो ने आवाज सुनी तो वह घबरा गए और सोचने लगे की किसी बुरी आत्मा ने घंटे को चुराया है !

उसी गांव में एक सज्जन पुरुष था ! उसे पता था की भूत प्रेत यह सब अंधविश्वास है !

इसलिए सत्य को जानने के लिए आवाज़ की दिशा में चल पड़ा !

वहा उसने पाया कि एक बंदर की यह करामत है !

उस सज्जन व्यक्ति ने मुंगफलिया उसके सामने फेकी तो बंदर तुरंत खाने लगा !

उन व्यक्ति ने तुरंत मंदिर के घंटे को उठाया और भागते हुए गांव वालो को पूरी कहानी बताई !

पढ़े – छोटे बच्चों की कहानी – सेठ घंटी वाला

निष्कर्ष :

बच्चों की ज्ञानवर्धक कहानी ( bacho ki gyanvardhak kahani ) से सिख मिलती है की, हमे सत्य के जाने बिना, किसी भी निष्कर्ष पर नही आना चाहीए !

2) छोटे बच्चों की कहानी – दृस्ट साँप ( bacho ki gyanvardhak kahani )

सर्दियों का मौसम था ! बहुत ही कड़क ठंड थी ! ठंड के बचाव के लिए जीव जंतु अपने घरों में चुप कर बैठे थे !

एक दिन मजदूर शाम को घर आ रहा था ! उसने साप को अधमरा पाया ! 

मजदूर ने विचार किया की यह ठंड के कारण उसकी ऐसी हालत हुए है ! 

बच्चों की ज्ञानवर्धक कहानी

वह अपने ठेले में साप को रख लेता है और सोचता है की, जहा धूप नही होगी वहा उसको रख लेता हु

ठेले से साप को गर्मी महसूस होती है ! कुछ घंटो में साप पूरी तरह होश में आ जाता है ! 

उसे ऐसे लगता है की, “कोई मुझे पकड़कर कही मारने ले जा रहा है!”

क्रोध में आकर, ठेले से साप बाहर आता है और निस्वार्थ मजदूर को डस लेता है !

पढ़े – बच्चों की कहानि – सुनो सबकी पर, करो मन की

निष्कर्ष :

बच्चों की ज्ञानवर्धक कहानी ( bacho ki gyanvardhak kahani ) से सिख मिलती है की, दुष्ट लोग कभी भी अपनी दुष्ट हरकत नही छोड़ते है ! 

आप भले ही कितने भी अच्छे क्यू ना हो, वे अपनी दुष्ट स्वभाव का प्रदर्शन जरूर करेगे ! 

पढ़े – 50+ short shikshaprad kahaniyan ( बच्चों की ज्ञानवर्धक कहानी )

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *