आत्मविश्वास पर प्रेरक प्रसंग

आत्मविश्वास पर प्रेरक प्रसंग

आत्मविश्वास पर प्रेरक प्रसंग के बारे में बात करेंगे। एक शहर में एक व्यक्ति ने कपड़ो का कारोबार शुरू किया था।

कुछ सालों में उससे कम मुनाफा होने के कारण उसका व्यापार बंद होने के कगार पर आ गया था।

वह अंदर से धीरे-धीरे टूट रहा था उसका आत्मविश्वास कम होते जा रहा था तो उसे एक व्यक्ति मिलता है।

वह व्यक्ति कहता है कीआप बिल्कुल चिंता मत करो मैं आपको 20 लाख रुपए का चेक दे रहा हु। आप हिम्मत रखिए और यह पैसों को अपने व्यापार में लगाए।

जब भी आपको लगे बहुत मुनाफा हो गया है तब मुझे थोड़ा थोड़ा-थोड़ा कर करके आप दे देना। यह कहकर वह चला गया।

उसने जब चेक पर साइन देखी तो वह सबसे बड़े प्रसिद्ध बिजनेसमैन के साइन थे। वह देखकर व्यापारी के आंखों में आंसू आ गए।

पढ़े – शार्ट शिक्षाप्रद कहानी – परेशानियों से लड़ने का हल ( short shikshaprad kahani in hindi )

उसे सब कुछ सपने जैसा लग रहा था। उसका हौसला बढ़ गया ! वह अब और भी हिम्मत से और साहस से अपने व्यापार पर ध्यान देने लगा।

आत्मविश्वास पर प्रेरक प्रसंग

उस व्यापारी ने सोचा कि बिना इन पैसों की मदद के लिए मैं अपने आप से कंपनी में पूरे जोश के साथ काम करूंगा।

अब मुझे अगर घाटा भी हुआ तो मेरे पास पैसे पड़े हुए हैं तो मुझे बिल्कुल चिंता नहीं है।

20 लाख का चेक आ जाने के बाद वह बड़े उत्साह से काम करने लगा। उसने वह पैसे बिलकुल भी उपयोग नही किए क्योंकि उसके आत्मविश्वास और मेहनत से ही व्यापार में बहुत ही वृद्धि हुई।

व्यापारी ने सोचा कि उस धनी व्यक्ति को चेक दे देता हु।वह सज्जन बुरे वक्त पर सहायता करने आया था।

जब व्यापारी उस व्यक्ति से मिलता है और इसे धन्यवाद बोलकर चेक लौटाता है तब दो अस्पताल कर्मचारी आते है और इस व्यक्ति को पागल खाने ले जाते है।

व्यापारी बोलता है यह गांव का सबसे धनी आदमी है इसे आप क्यो पगला खाने ले जा रहे हो।

वो कर्मचारी कहते है की भाईसाहब यह एक पागल व्यक्ति है और इसने जो आपको चेक दिया है वह नकली है। ऐसे इसके पास ऐसे चेक बहुत सारे पड़े है।

पढ़े – लघु शिक्षाप्रद कहानि – अमिर कोन है?

व्यापारी यह सुनकर स्तब रह जाता है। वह विचार करता है की मैंने तो नकली चेक के बल बूते पर पूरा व्यापार खड़ा कर दिया और मुझे वह चेक नही मिलता तो आज मेरे व्यापार को आज इस मुकाम पर नही ला पाता।

वह उस पागल व्यक्ति को नमन करता है।

निष्कर्ष :

आत्मविश्वास पर प्रेरक प्रसंगसे सिख मिलती है की इंसान के पास सबसे बड़ी संपत्ति हैं वह हैआत्मविश्वास। जिस व्यक्ति में आत्मविश्वास हैं वह जीरो से हीरो बन सकता है।

अगर आत्मविश्वास की कमी है तो हीरो से जीरो बनने में बिलकुल समय नहीं लगेगा। अगर सब चला भी जाये तो आत्मविश्वास से सब वापस पा सकते हो।

पढ़े – प्रेरणादायक हिंदी कहानि – जुए की लत (Inspirational kahani in hindi)

You may also like...

1 Response

  1. October 17, 2023

    […] आत्मविश्वास पर प्रेरक प्रसंग […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *