सफल व्यक्ति की कहानी

परिचय :

यह बात सच है की आपके साथ अगर बुरा हुआ तो वो अच्छे के लिए हुआ है वो आपको आज नहीं और कल नहीं बल्कि एक न एक दिन जरुरु पता चलेगा! बुरा समय से ही इंसान को सफल होने का रास्ता मिलता है जिससे इंसान एक सफल व्यक्ति बनता है!

चलो पढ़ते है, सफल व्यक्ति की कहानी

सफल व्यक्ति की कहानी

इस मंदिर में एक पुजारी था जिसका नाम ‘घंटी वाला पुजारी’ था। उनकी खासियत यह थी कि जब भी मंदिर में आरती होती, तो वे भक्ति भाव में लिपटकर घंटी बजाते थे। उनकी भक्ति का प्रतीक्षा करके आये हुए भक्त अत्यंत प्रसन्न होते थे।

एक दिन एक नया ट्रस्टी आया, और उसने नए नियम लागू किए। उसने तय किया कि सिर्फ पढ़ा-लिखा व्यक्ति ही मंदिर में काम करेगा। दुर्भाग्यवश, ‘घंटी वाला पुजारी’ पढ़ा-लिखा नहीं था, इसलिए उसे काम से निकाल दिया गया।

सफल व्यक्ति की कहानी

ऐसे संकट समय में उसने एक छोटा सा व्यापर किया और मन स काम करने लगा और बहुत धन कमाया एक दिन ‘घंटी वाला पुजारी’ को दिल्ली का बड़ा दुकानदार बन गया। वह अपनी मेहनत और ईश्वर की दुआ से बहुत सफल हुआ।

कुछ वर्षों बाद, एक नया ट्रस्टी आया और मंदिर को और बड़ा बनाने का निर्णय लिया। वह ‘घंटी वाला पुजारी’ से मदद मांगता है, और चंदा की मांग करता है।

सफलता की प्रेरक कहानी

‘घंटी वाला पुजारी’ बिना सोचे-समझे 10 लाख रुपए का चेक दे देता है। ट्रस्टी अचंभित होकर उससे पूछता है कि इतने बड़े धनी व्यक्ति कैसे बने, जो पढ़ा-लिखा नहीं है?

‘घंटी वाला पुजारी’ उसे हंसते हुए बताते हैं कि अगर वह पढ़ा-लिखा होता तो वे आज भी मंदिर में घंटी बजा रहे होते।

सफल व्यक्ति की कहानी से सिख :

सेट घंटी वाले ने आज सफल इसलिए है की उसे वहा एक जॉब से निकाला जब भी आपके जीवन में अंधकार छाये तो सोचना माना की अँधेरा घाना है पर दिया जलाना कहाँ मना है।

You may also like...

1 Response

  1. unlocker says:

    unlocker.ai – The Ultimate AI Tool for Bypassing Restrictions and Unlocking Content Seamlessly!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *