रोचक और शिक्षाप्रद कहानि – खुश रहने का मंत्र ( shikshaprad kahani in hindi )
रोचक और शिक्षाप्रद कहानि ( shikshaprad kahani in hindi )
यह शिक्षाप्रद कहानि से आप खुश रहने का मंत्र सीख जाओगे ! इंसान दुखी क्यों है ? इंसान जो भी कार्य करता है उसमें से खुशी क्यों नहीं मिलती ?
यह सभी सवाल का उत्तर आपको इस कहानी से मिल जाएगा ! तो चलो बढ़ते रोचक और शिक्षाप्रद कहानि की ओर,
एक व्यक्ति अपने बेटे के साथ नदी किनारे जा रहे थे! उस बिच बहुत ही बड़ा बांध काम चल रहा था ! बहुत सारे मजदूर वहां काम कर रहे थे !
पढ़े – छोटे प्रेरक प्रसंग – नमे ते सउने गमे ( Best Short Moral Story)
उस व्यक्ति के मन में ख्याल आया कि मैं इनको पूछ लेता हूं कि, यहां क्या बनने वाला है ! वह व्यक्ति पहले मजदूर को पूछता है की भाई साहब यहां पर क्या बनने वाला है ?
पहला मजदूर बोलता हैं कि, मुझे उससे लेने देना ही नहीं मुझे मेरे पैसे से मतलब है ! ठेकेदार से जाकर पूछो वो ही बताएगा!
वह व्यक्ति दूसरे मजदूर को पूछता है, भाई साहब यहां क्या बनने वाला है ? दूसरा मजदूर बड़े गुस्से से कहता है, मुझे नहीं पता ! आप मुझे काम करने दीजिए और किसी और से पूछिए यह सवाल !
व्यक्ति फिर तीसरे मजदूर को यही ही सवाल पूछता है की, यहाँ इतना बड़ा कार्य चल रहा है, यहाँ क्या बन रहा है ?
वह मजदूर प्रफुल्लित होकर कहता है साहब यहां भव्य मंदिर बन रहा है ! करीबन ६ महीनों तक इसी तरह चलेगा !
वह व्यक्ति उस मजदूर को कहता है की क्या आपको इस काम में रुचि है ? वह मजदूर कहता है ! मुझे बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि यहां मन्दिर बनेगा !
मैं जब पत्थरो पर हथौड़ा मारता हूं तो मुझे मन्दिर के घंटी की आवाज सुनाई देती है ! इस तरह ख़ुशी से जवाब देकर मजदूर चला जाता है
जब बच्चा पिताजी नदी किनारे बैठते है तो बच्चा पिताजी से पूछता है की, वो दो मजदूर ने गुस्से से उल्टा जवाब दिया और वह दुखी लग रहे थे और तीसरे वाले ने इतने प्यार से समझाया और वह खुश लग रहा था ! ऐसा क्यू ?
व्यक्ति अपने बच्चो को कहता है की, यह तीसरा मजदूर को अपने काम से लगाव है इसलिए वह खुश है !
पढ़े – शिक्षाप्रद प्रेरक प्रसंग – जुनून ( short moral story )
निष्कर्ष :
रोचक और शिक्षाप्रद कहानि ( shikshaprad kahani in hindi ) से सिख मिलती है की जो व्यक्ति अपने काम को बोझ नहीं मानता वह व्यक्ति हमेशा खुश रहता है !
उसकी प्रतिक्रिया भी सकारात्मक होती है !
जो व्यक्ति अपने काम को बोझ मानता है वह हमेशा दुखी रहता है ! उसकी प्रतिक्रिया नकारात्मक होती है !
अगर हमें भी अपने जीवन में खुश रहने का मंत्र सीखना है तो हमें अपने काम से प्यार करना पड़ेगा जिससे हम दुनिया को भीड़ से अलग और प्रभावशाली व्यक्ति बन सकते है !
पढ़े – प्रेरणादायक हिंदी कहानि – जुए की लत (Inspirational kahani in hindi)