छोटे प्रेरक प्रसंग – नमे ते सउने गमे ( Best Short Moral Story)

छोटे प्रेरक प्रसंग

गुजराती में कहावत है की “नमे ते सउने गमे” इसका मतलब है की जो व्यक्ति नम्र स्वभाव का है उसे सब पसंद करते है !

आज हम एक छोटे प्रेरक प्रसंग पढ़ेगे जिससे आपको पता चल जाएगा कि एक छोटी सी मुस्कुराहट भी बड़े से बड़े विपदाओ का सामना करने के लिए सक्षम है  !

एक निजी कंपनी में 100 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते थे  ! उस कंपनी में कहीं सारे नए लोग भर्ती होते थे कहीं सारे लोग उस कंपनी को छोड़ देते थे  !

पढ़े – लघु कथा – कालूराम कि बचत

इसलिए बाहर जो सिक्योरिटी गार्ड रहता था वह कर्मचारियों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता था  ! वह गार्ड हमेशा सबको गुड मॉर्निंग बोलते था और उसे रिप्लाई में भी सभी गुड मॉर्निंग बोलते थे  !

पर एक महिला कर्मचारी उस गुड मार्निंग का जवाब बड़े नम्र और अच्छे सी स्माइल के साथ करती थी  !

उसका सकारात्मक बर्ताव से बहुत सिक्योरिटी गार्ड बहुत प्रभावित होता था और वह उस महिला कर्मचारी के अच्छे बर्ताव की वजह से वह उनका बहुत आदर भी करता था  !

वह गार्ड हमेशा 9 बजे अपनी शिफ्ट पूरी करके घर चला जाता था और उसकी जगह पर रात को अलग गार्ड आता था  !एक दिन जब 9 बजे तो उसने जाने के पहले ऑफिस को पूरा चेक किया  !

वहा उसको वह महिला बेहोश अवस्था में मिली  ! वह तुरंत सबको यह सूचना देकर अस्पताल में उस महिला को भर्ती कर देता है  !

डॉक्टर उस गार्ड को धन्यवाद देकर कहता है की आप सही समय पर आए हो थोड़ी देर होती तो हालत और भी गंभीर हो सकती थी  !

उस सिक्योरिटी गार्ड को कंपनी का मालिक पूछता है कि, आप को उस दिन ऐसा क्यों लगा कि ऑफिस की पूरी छानबीन करनी चाहिए जो आप की जवाबदारी नहीं थी  !

वह जवाब देता है कि हमारे पास काम करने वाले 100 से अधिक कर्मचारी है पर मैं सिर्फ इस मैम को ही जानता हूं  !

सुबह आते समय मुझे अच्छे से गुड मॉर्निंग बोला पर शाम को काफी देर हो चुकी थी सब चले गए थे पर मैंने मैम को जाते हुए नहीं देखा था इसलिए मैंने ऑफिस की छानबीन करने लगा  !

पढ़े – खुश रहने का रहस्य

निष्कर्ष

इस छोटे प्रेरक प्रसंग से यह सीख मिलती है कि एक छोटी सी स्माइल एक छोटी सी मुस्कुराहट और नम्र स्वाभाव भी इंसान के दिमाग में जगह बना सकती है  !

भगवान ने इस दुनिया में कई तरह के जीव बनाए हैं पर संसार के करोड़ों जीव और इंसान में सिर्फ एक ही फर्क है वह है नम्र स्वभाव व मुस्कुराना !

तो यह भगवान का दिया हुआ अमूल्य भेंट है उसे हमेशा बरकरार रखो जिससे एक सकारात्मक चरित्र निर्माण होगा !

पढ़े – प्रेरक लघु कहानी – लाल का आलसी पन

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *