शार्ट शिक्षाप्रद कहानी – टिड्डा और गधा ( Short sikshaprad kahani
1) शार्ट शिक्षाप्रद कहानी – टिड्डा और गधा ( Short sikshaprad kahani in hindi )
एक जंगल में एक गधा रहता था। एक दिन वह घास चर रहा था की उसने घास में रहने वाले टिड्डे को मीठे सुर में गुनगुनाते सुना।
गधा घास चरना छोड़कर तुरंत टिड्डे के पास जाकर बोला,” दोस्त! तुम तो बहुत मीठा गाते हो।
गधा ने कहा,” दोस्त! आपकी आवाज बहुत मीठी सुनाई देती है
क्या मुझे अपनी मीठी आवाज का राज बताओगे ?”
टिड्डा बोला,” तुमने मुझे दोस्तकहा है ¡ इसलिए मैं तुम्हे अपनी मीठी आवाज का राज जरूर बताऊंगा। मैं सिर्फ ओस की बूंदे खाता हु , इसलिए मेरी आवाज मीठी है।
पढ़े – लघु शिक्षाप्रद कहानि – जहरीली विचारधारा ( Short sikshaprad kahani )
गधे ने कहा, ” ठीक है, आज से मैं भी वही खाऊंगा।
उसदिन से गधे ने घास खाना छोड़ दिया और बस ओस वाली बूंदे खाने लगा।
इससे आवाज में भी बदलाव नहीं आया पर वह बहुत दुबला, कमजोर होने के कारण बीमार हो गया।
निष्कर्ष :
इस शार्ट शिक्षाप्रद कहानी ( Short sikshaprad kahani ) से सीख मिलती है की, भगवान ने सभी को अलग अलग बनाया है।
आगे बढ़ना है तो, आप को आपकी “Quality” पर ध्यान देना है।
अगर आप दुसरे के हिसाब से चलने की कोशिश करेगे तो आप निश्चित रूप से परेशानी अपने सिर पर मोल लेगे।
2) शार्ट शिक्षाप्रद कहानी – कोए की सलाह( sikshaprad kahani in hindi )
गर्मी के दिन थे ! किसान अपने खेतों में सन के बीच बो रहा था!
कोए कुछ पक्षियों के साथ पेड़ पर बैठकर सारा नजारा देख रहा था !
वह बोला,” साथियों!
हम सबको सावधान रहना चाहिए खेत की बुवाई करके जैसे ही किसान जाए सारे बीज निकाल कर फेंक देंगे !
वरना हम बहुत संकट में फंस सकते हैं कोए की बात सुनकर पक्षी बोले,” कैसे मूर्खतापूर्ण बातें करते हो? हमारे लिए कैसे खतरनाक हो सकते हैं ?
मानसून आने पर सन के पौधे तेजी से बड़े हो गए और कटाई का समय आ गया !
फसल काटकर किसान ने सुन से रस्सी बनाई और रस्सियों से जाल बुना !
किसान इस जाल को पक्षियों को पकड़ने के लिए बिछा दिया !
जाल में सभी पक्षी फंसे, जो कोए की हंसी उड़ा रहे थे! अब वे पछता रहे थे !
पढ़े – छोटी छोटी शिक्षाप्रद कहानि – क्रोध ( short shikshaprad kahani in hindi )
निष्कर्ष :
इस शार्ट शिक्षाप्रद कहानी ( Short sikshaprad kahani ) से सीख- हमे दूसरो के नेक सलाह पर अमल करना चाहीए ! अगर अमल नही भी करना है फिर भी सोच विचार तो जरुर करना चाहीए !
अगर आप गंभीर रूप से विचार करोगे तो अवश्य ही आपको सही दिशा प्राप्त होगी !
पढ़े – 50+ short shikshaprad kahaniyan ( शार्ट शिक्षाप्रद कहानियाँ )