शार्ट शिक्षाप्रद कहानी – परेशानियों से लड़ने का हल ( short shikshaprad kahani in hindi )
शार्ट शिक्षाप्रद कहानी ( short shikshaprad kahani in hindi )
एक व्यक्ति अपने जीवन में बहुत परेशान था । हमेशा छोटी छोटी चीजों में उलझा रहता था ! एक दिन वह पूरी तरह परेशान हो गया और वह अपने गुरु के पास गया ।
गुरु जी मैं बहुत परेशान हु जीवन से मुझे कुछ समाधान दीजिए। धीरे धीरे मानसिक बीमारी का शिकार हो रहा हूं ।
गुरुजी बचा लीजिए मुझे ?
पढ़े – शिक्षाप्रद बाल कहानी – स्वार्थी सोच ( shikshaprad kahani in hindi )
गुरुजी एक गिलास में पानी भरते हैं उसमें मुट्ठी भर नमक डालते हैं और उसे व्यक्ति को कहते हैं की पी लीजिए ।
वह व्यक्ति पानी पीते ही जोर से चिल्लाता है गुरु जी यह कैसा मजाक है । इतना खारा पानी मुझे क्यों पिला रहे हो ! गुरुजी उसे मीठे तालाब की ओर ले चलते हैं ।
वहा भी गुरुजी मुट्ठी भर नमक डालते हैं फिर वह पानी उसे पीने बोलते हैं ।
व्यक्ति पानी पीकर तृप्त हो जाता है और कहता है कि यह बहुत ही मीठा पानी है मै पीकर संतुष्ट हुआ ।
गरुजी उसे समझाते हैं कि जीवन में हर व्यक्ति किसी ना किसी चीजों से परेशान है।
जो व्यक्ति की सकारात्मक ऊर्जा तालाब की तरह है उसे छोटे-छोटे परेशानियों से कुछ फर्क नहीं पड़ता । उसकी परेशानी कितनी भी बड़ी हो पर उसकी सकारात्मक ऊर्जा उससे भी कहीं अधिक होनी चाहिए ।
जिस व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा बहुत कम है उसे छोटी-छोटी परेशानी भी बड़ी लगने लग जाती है।
पढ़े – सच्ची जीत
निष्कर्ष :
शार्ट शिक्षाप्रद कहानी ( short shikshaprad kahani in hindi ) से सिख मिलती है की अगर हमें हमारे जीवन की परेशानियों को कम करना हो तो हमे हमारे विचारधारा को मजबूत करना है !
आप की विचारधारा जितनी मजबूत होगी आप परेशानियां को उतने ही आसानी से समाप्त कर सकते हो !
अगर विचारधारा कमजोर होगी तो परेशानि आप को समाप्त कर देगी !
इसलिए हमे हमारी विचारधारा को पॉजिटिव बनाने के लिए अच्छे बुक्स, अच्छे विचार सुनने और पढ़ने चाहिए जिससे विचारधारा मजबूत हो सके
पढ़े – जैसे संगत वैसी रंगत