शिक्षाप्रद छोटी कहानि – रिजेक्शन (Short shikshaprad kahani)
शिक्षाप्रद छोटी कहानि
हर इंसान के जीवन में कही न कही Rejection का सामना कर रहा है ! कुछ इंसान उससे बिखर जाते है तो कुछ इंसान निखर जाते है !
चलो बढ़ते हैं शिक्षाप्रद छोटी कहानि की और, एक 20 वर्षीय बालक छोटे से गांव से बड़े शहर में आता है !
उसकी आंखों में कुछ बड़ा काम करने का जुनून था ! वह शहर आते समय सोच रहा था की मैं पढ़ा लिखा तो नहीं हूं ! इसलिए मुझे अगर एक ऑफिस बॉय की जॉब भी मिल जाए तो भी गंगा नहा लूं !
short shikshaprad kahani in hindi
वह एक कंपनी में इंटरव्यू के लिए जाता है ! उस लड़के से कुछ सवाल पूछे जाते है जैसे,
- आप इस टेबल को साफ कीजिए
- फॉल्स को फोल्डर में डाले
- हर एक टेबल पर पानी की बोलते रखो
पढ़े – लघु शिक्षाप्रद कहानि – अमिर कोन है?
ऐसे कुछ छोटे-मोटे काम उसे दिया जाते और वह बड़ी खुशी खुशी से सब काम तुरंत ही पूरा कर देता है !
इंटरव्यू लेने वाला उस लड़के को कहता है कि आप अपना ईमेल आईडी हमें दीजिए हम आपको मेल द्वारा ऑफर लेटर भेजेंगे !
वह लड़का कहता है कि सर जी मेरे पास ईमेल आईडी नहीं है ! तकनीकी मुझे बिल्कुल भी जानकारी नहीं है !
यह सुनकर वह इंटरव्यू लेने वाला कहता है कि आपके पास ईमेल आईडी भी नहीं है इतने भी अनपढ़ लोग नहीं चाहिए !
हमारे कंपनी में छोटे से छोटे ऑफिस बॉय को भी थोड़ी बहुत तो जानकारी होनी ही चाहिए !
मुझे क्षमा करना मैं आपको कंपनी में जॉब नहीं दे सकता !
उस बालक के आंखों में आंसू आते हैं और वह अपने सपनों का बोझ लेकर उस कंपनी से बाहर आ जाता है !
वह उस दिन बहुत रोता है ! पर उसे अपना दिन बिताने के लिए कुछ ना कुछ करना ही पड़ेगा तो वह एक छोटा सा सब्जी का ठेला डालता है !
धीरे-धीरे थोड़े-थोड़े मुनाफे से वह एक बहुत बड़ा सब्जी का व्यापारी बन जाता है !
जब उसकी परिस्थिति ठीक हो जाती है तो वह किसी के कहने पर इन्वेस्टमेंट करने का सोचता है !
कुछ बैंक वाले उससे मिलने आते हैं ! उसे तरह-तरह के इन्वेस्टमेंट प्लान बताते हैं !
वह दो से तीन पॉलिसी के लिए राजी हो जाता है !
बैंक वालों की आंखों में चमक आ जाती है वह कहते है शुक्रिया सर जी हम यह पॉलिसी तुरंत अप्रूव करा देंगे आप अपनी ईमेल आईडी दीजिए !
वह कहता है कि सर जी मेरे पास ईमेल आईडी नहीं है और नाही मुझे तकनीकी कोई जानकारी है !
बैंक वाला बोलता है, सर जी आप लाखों के पॉलिसी ले रहे हो और आपके पास ईमेल आईडी तक नहीं है !
वह जवाब देता है कि अगर ईमेल आईडी होता तो आज मैं किसी कंपनी का peon होता !
बैंक वालों को बात समझ नहीं आई पर यह बात आपको समझ आ गई होगी !
पढ़े – स्वामी विवेकानंद के जीवन का प्रेरक प्रसंग – तड़प
निष्कर्ष :
शिक्षाप्रद छोटी कहानि – रिजेक्शन (short shikshaprad kahani in hindi ) से सिख मिलती है की ,रिजेक्शन ही सफलता के सबसे पहली सीढ़ी है !
हमारे जीवन में बहुत कुछ गलत होता है ! उस गलत परिस्थिति के कारण हम हमारे जीवन में एक ऐसा निर्णय ले लेते हैं जो हमारे जीवन बदल कर रख सकता है !
कुछ रिजेक्शंस हमारे जीवन को सही री – डिरेक्शन देते हैं तो हमेशा पॉजिटिव विचार ज्यादा रखें !