Sacchi mitrata par anuchchhed | सच्ची मित्रता पर अनुच्छेद
परिचय:
जीवन में ऐसे ऐसे महापुरुष का जन्म होता है जिनके प्रसंग सुनकर आप का मन भर आएगा. यह कहानी आपके दिल को चुने वाली कहानी में से एक है.
जीवन में अपनाने की कहानी पढ़ी होगी प्रिय कहानी सबसे अनोखी है, क्योंकि अच्छी और सच्ची मित्रता अगर जाना है तो यह कार्य अवश्य पढ़ें.
एक युद्ध में, एक सैनिक अपने जख्मी दोस्त को अपने क्षेत्र में लाने का प्रयास कर रहा था। उसके कप्तान ने कहा, “वह अब किसी काम का नहीं! तुम्हारे दोस्त को मरना होगा।”
लेकिन सैनिक फिर भी जाता है और अपने दोस्त को वापिस लाने के लिए प्रयत्नशील रहता है।
सच्ची मित्रता पर अनुच्छेद
उसके कप्तान ने देखा कि उसके दोस्त का शरीर देहांत हो चुका है और उन्होंने कहा, “मैंने तुमसे कहा था कि वह अब किसी काम का नहीं, वह मर चुका है।”
सैनिक ने नम आँखों से कहा, “नहीं सर, वह मेरे लिए बहुत कीमती है… जब मैंने उसे ढूंढ़ा, तो मेरे दोस्त ने मुझे देखा, मुस्कुराया और उसने अपने अंतिम शब्दों में कहा: ‘मैं जानता था कि तुम ज़रूर आओगे।'”
इस दर्दनाक परिस्थिति में भी सैनिक के और उसके दोस्त की दोस्ती ने उनके बीच की गहरी मित्रता की महत्वपूर्णता को प्रकट किया।
Sacchi mitrata par anuchchhed से सिख :
जीवन बहुत ही छोटा सा है. इस छोटे जीवन में हमें हमारे साथ जो भी मित्र हैं जो हमारे सहयोगी हैं वह अनमोल है इसलिए उनकी आदर करें और खुशी से उनके साथ जीवन जीना चाहिए
अन्य कहानी पढ़े –