लघु प्रेरक प्रसंग 2021 – एक रुपये का सिक्का (laghu prerak prasang in hindi)

लघु प्रेरक प्रसंग 2021

एक ब्राह्मण हर रोज की तरह मंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं ! वहां उन्हें एक रास्ते रुपए का सिक्का दिखाई देता है ! 

उसके मन में विचार आता है कि ₹1 का सिक्का मैं उसको दे देता हूं जो बहुत ही गरीब हो !

लघु प्रेरक प्रसंग 2021

वह पूरे गांव का भ्रमण करता है पर उसे कोई गरीब व्यक्ति नहीं मिलता है ! 

कुछ दिन बीत जाता है, ब्राह्मण व्यक्ति देखता है कि उसके सामने से एक राजा बहुत बड़ी प्रजा ले कर जा रहा होता है !

महाराजा ब्राह्मण को देखते ही नमस्कार करता है और कहते कि आप मुझे आशीर्वाद दो !


हम सभी दूसरे राज्य के साथ युद्ध करने जा रहे हैं आपका आशीर्वाद साथ रहेगा तो जीत हमारी निश्चीत है !

ब्रह्मण व्यक्ति यह सुनते ही ₹1 का सिक्का उस राजा को दे देता है !

ब्रह्मण व्यक्ति कहता है कि मैं कई दिनों से ऐसे गरीब इंसान की तलाश में था जिसके पास कुछ नहीं है !

मुझे आप ही ऐसे गरीब व्यक्ति मिले जिनके पास सब होते हुए भी कुछ नहीं है !


निष्कर्ष :  

इस प्रेरक कहानी से सीख मिलती है की जो व्यक्ति को अधिक से अधिक पाने की लालसा होती है ! वह व्यक्ति हमेशा दुखी रहता है ! 

उसे सब मिलने के बाद भी उसे संतोष कभी नही मिल सकता है !  जो व्यक्ति संतुष्ट है वह सबसे धनी व्यक्ति है ! 

पढ़े – परीक्षा पर प्रेरक प्रसंग

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *