शिक्षाप्रद बाल कहानी – स्वार्थी सोच ( shikshaprad kahani in hindi )

शिक्षाप्रद कहानी (Shikshaprad Kahani in Hindi)

आज हम आपके सामने शिक्षाप्रद बाल कहानी ( shikshaprad kahani in hindi ) ला रहे थे । जिससे आपको पता चलेगा की छोटी स्वार्थ वृति से भी जीवन पर गहरा असर पड़ सकता है । राम श्याम दोनो अच्छे मित्र थे । एक समय दो मित्र जंगल से गुजरकर घर जा रहे थे ।

shikshaprad kahani in hindi

shikshaprad kahani in hindi

राम को एक सुनहरी तलवार मिलती है । वह तलवार इतनी सुंदर रहती है की वह तलवार राम अपने पास छिपा कर रख लेता है ।

पढ़े – रोचक और शिक्षाप्रद कहानि – खुश रहने का मंत्र ( shikshaprad kahani in hindi )

राम खुशी के मारे जोर से बोलता हैं की मुझे सुनहरी तलवार मिली है। मुझे सुनहरी तलवार मिली है।

श्याम टोकते हुए कहता है की भाई यह तलवार हमें मिली है । मैंने तूने तुझे बताया था की वो देख वहा सुनहरी तलवार गिरी हुई है । इसलिए यह तलवार दोनो की है।

राम गुस्से से बोलता है की मेरी है यह तलवार सिर्फ और सिर्फ मेरी।

दोनो और आगे की और बढ़ते है! वहा कुछ जंगल में रहने वाले आदिवासियों के झुंड की नजर राम के तलवार पर पड़ती है। जंगल के रहवासी को लगता है की यह तलवार से हमे मार देगा।

पढ़े – शिक्षाप्रद प्रेरक प्रसंग – जुनून ( short moral story )

इसकी वह पूरा झुंड सिर्फ राम को घेर लेता है। ऐसे विपदा में राम जोर से बोलता है श्याम हम बड़ी मुसीबत में फस गए है। श्याम बोलता है की हम नही सिर्फ और सिर्फ तुम फस गए हो ।

निष्कर्ष :

शिक्षाप्रद बाल कहानी ( shikshaprad kahani in hindi ) से सिख मिलती है की जो व्यक्ति के मन में स्वार्थ का विचार आ जाता है और वह व्यक्ति हमेशा अकेला रह जाता है। स्वार्थी व्यक्ति जब विपदाभरी परेशानियों में गिर जाता है तो उसका कोई सहयोग नहीं करता।

व्यक्ति छोटे से स्वार्थ के कारन अपनों से दूर जाता है तो परेशानियों में अपने भी दूर हो जाते है।

You may also like...

4 Responses

  1. priya tech says:

    Thanx for sharing this amazing knowledge ??

  2. navneet says:

    <a href= is a great tech website

  3. बहुत ही शिक्षाप्रद कहानिया धन्यवाद

    https://hindiwalapost.com/चार-प्रेरणा-दायक-कहानिया/

  4. Sakshi Singh says:

    नमस्ते मैं साक्षी, मुझे आपका आर्टिकल अछा लगा |
    मुझे भी हिन्दी/भोजपुरी में लिखने का बहुत शौक है । मैं लिख सकती हूं क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *