मेरा नाम राजपुरोहित गणपत है । प्रेरक Talks यह हिंदी वेबसाइट है। जिसमें प्रेरक कहानियां, महान चरित्रों के बायोग्राफी, सकारात्मक विचार, जैसे इत्यादि पॉजिटिव विचारधारा का संग्रह है।
बचपन
मेरे पिताजी ( किशोर सिंह ) हमेशा हमे बचपन में प्रेरक कहानियां सुनाते थे ! जिससे हमारे जीवन पर उसका अच्छा प्रभाव पड़ा।
२००६ की बात है जब मेरी उम्र १३ वर्ष थी तब से मुझे महापुरषों के जीवन के बारे में और प्रेरक प्रसंग पढ़ने में रूचि जागृत होने लगी। उस समय लाइब्रेरी से रेंट पर बुक लाकर पढ़ता था।
क्योंकि उन दिनों किताबे ही एक मात्र प्रसिद्ध जरिया था और उस समय इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करना यह सोच के बहुत परे था।
मेरी एक बहुत अच्छी आदत थी की जो भी अच्छे विचार मेरे दिल को छू जाता वह तुरंत उसे में अपने किताब में लिख लेता था।
साथ ही साथ मेरी बूरी आदत थी की जो भी विचारो के संग्रह जमा करता वह मेरी लापरवाही के कारण हमेशा लिखी हुई किताब खो जाती थी।
आपको बताना चाहता हु की, किताबो को में संभाल नहीं पाया पर जो उसमें लिखे हुए विचारो ने मुझे जीवन में काफी संभाला है।
जो पॉजिटिव विचार मुझे मिले जिससे मुझे आगे चलकर बहुत अधिक फायदा हुआ। मुझे जीवन में नकरात्मक विचारो से लड़ने की हिम्मत मिली। एक पॉजिटिव माइंड सेट निर्माण हुआ। अच्छे मित्र बने और अनेक लाभ हुए।
प्रेरक TALKS क्या है ? –
प्रेरक Talks पर प्रेरणादायक विचार लिखना पैशन हैं , साथ ही साथ मेरा एक छोटा सा लक्ष्य है की, सोशल मिडिया का सही उपयोग करके सकारात्मक विचार लोगों तक पहुंचाना है, जिससे समाज को एक सही दिशा मिल सके।
प्रेरक Talks शुरू करने का कारण ? –
शुरू करने का कारण यह है की – प्रेरक Talks पर राइट कॉन्टेंट यानी ऐसा valuable content लोगों तक पहुंचाना है, जो जीवनलक्षीय ( life oriented) जानकारी हो।
प्रेरक Talks के कॉन्टेंट ( content ) कौनसे कौनसे प्लेटफार्म पर अवेलेबल है ? –
- To Read, Blog – प्रेरक Talks
- To Listen, Audio – Khabriapp.com
पढ़ाई ( Education ) –
- Commerce, BMM ( Mass Media in Journalism )
करियर (career ) – LinkedIn Profile
- 2013 – अपना कैरियर एक न्यूज चैनल से शुरू किया था । जहा न्यूज एंकरिंग और रिपोर्टिंग दोनो किया करता था । जहा मैंने ५०० से भी ज्यादा न्यूज डिलेवरी करी थी।
- 2014 – 2019 – तीन साल 03 स्टार्टअप के साथ काम किया ! जहा मुझे startups India के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।
- 2020 – मैने अपना स्टार्टअप शुरू किया जिसका नाम GR8 OFFICES है। जो पुरे भारत वर्ष में स्टार्टअप को आगे बढ़ाने में सहयोग करता है।
- जो भारत सरकार के काफी स्टार्टअप योजनाए स्टार्टअप तक पहुंचाने का व् स्टार्टअप को समझाने का कार्य करती है। जिसका एक मात्र उद्देश्य है की स्टार्टअप इकोसिस्टम ( STARTUP ECOSYSTEM ) बनाना है। जिससे “मेक इन इंडिया” का एक सपोर्ट सिस्टम बन सके जिससे आने वाले समय में भारत में अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सके।
उपलब्धि ( Achivement )
TEDX Speaker – Rising from Defeat: Paving the Way to Success
राजपुरोहित गणपत को “द लोकमत टाइम्स” और ANI में TOP 10 INSPIRING ENTERPRENURE के रूप में फीचर किया गया है।