प्रेरणादायक हिंदी कहानियां – अहंकार
प्रेरणादायक हिंदी कहानियां
एक दिन वर्षा रानी और चट्टान भाई आपस में बात कर रहे थे ! चट्टान भाई ने वर्षा रानी को कहा कि मैं बहुत विशाल हूं मैं बहुत शक्तिशाली हूं ! मुझे छूना तो दूर मुझे देखकर ही लोग घबरा जाते हैं !
वर्षा और चट्टान काफी अच्छे मित्र थे ! वर्षा को ऐसा लगा कि चट्टान में अहंकार आ गया है इस अहंकार को को चुर करना बहुत ही जरूरी है !

प्रेरणादायक हिंदी कहानियां
चट्टान को उसके अहंकार का सबक सिखाने के लिए वर्षा ने कह दिया कि तू कितना भी विशाल हो अगर मैं चाहूं तो तेरी विशालता को मैं चूर चूर कर सकती हूं !
चट्टान भाई साहब यह बात सुनकर जोर जोर से हंसने लगा और कहा कि अरे नादान वर्षा रानी तू कहां और मैं कहां !
वर्षा ने पक्का सोच लिया था कि अब मैं चट्टान को सबक सिखा के छोडूंगी !
उसने धीरे धीरे बरसना शुरू किया ! लगातार कहीं महीनों तक वह बरसने लगी !
कुछ सालों बाद वर्षा की चट्टान से मुलाकात हुई तो चट्टान पूरी तरह से हार गया था क्योंकि वह वर्षा के लगातार बरसने से वह कट चुका था ! आत्मविश्वास खत्म हो चुका था। !
वर्षा ने चट्टान से कहा क्यों निराश हो मेरे प्यारे मित्र !
चट्टान भाई साहब ने उसे नमन किया और कहा कि निरंतर प्रयास ही सबसे बड़ी शक्ति है !
निरंतर प्रयास के सामने कोई भी विशाल नहीं है !
प्रेरणादायक हिंदी कहानियां
निष्कर्ष :
प्रेरणादायक हिंदी कहानि से आपको या पता चल गया होगा कि निरंतर प्रयास हमें जीवन में सफल ला सकती है !
मैं आपको बताना चाहता हूं, जो व्यक्ति निरंतर प्रयास और हार्ड वर्क करता है और पूरी निष्ठा के साथ काम करता है !
वह व्यक्ति टैलेंट को भी मात देता है ! अगर आप टैलेंटेड नहीं हो आप में चिंता मत करो निराश मत हो जाओ आप सिर्फ और सिर्फ निरंतर प्रयास करो आप अपने जीवन में खूब आगे बढ़ोगे और सफलता आपके कदम चूमेगी !
और भी प्रेरणादायक हिंदी कहानियां को पढ़ने के लिए नीचे गए लिंक पर आप देख कर सकते हैं !