पर्सनालिटी डेवलप करने के बेहतरीन तरीके लिए व आसान टिप्स ।(Simple Personality Development Tips Hindi)
आज आप जानेंगे की पर्सोनलिटी डेवलपमेंट क्या है? (What is personality development) पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बेहतरीन व् आसान तरीके क्या है? पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए क्या महत्वपूर्ण है?
पर्सनालिटी डेवलप बेहतरीन टिप्स ।
1) विश्वास : स्वयं पर विश्वास
हमे स्वयं पर भरोसा होना चाहिए की, मैं कर सकता हुं, अगर जो काम आप करना चाहते हो वो काम में अगर कोई सफल हो चुका है ,तो आप भी सफल हो सकते है। एक दिन में सफ़लता नहीं मिलेगी आपको निरंतर प्रयास करना पड़ेगा।आप की लोग निंदा भी करेंगे पर आपको समझ ना पड़ेगा की बुराई और बाते उनकी होती है जिनमें कोई बात होती हैँ।
2) प्रसन्न रहिए: प्रगतिशील बनिए
खुश रहने के फायदे मानसिक तौर पर ही आपको फिट नहीं रखते बल्कि
आपका व्यक्तित्व को भी बहोत ही शानदार बनाता है। जब भी आपके संपर्क में कोइ आएगा वह आपसे प्रभवित होगा क्योकि आज हर इंसान किसी न किसी कारण से निराश है। एक हस्ते हुए चेहरे से आपके काफी काम चुटकियो में हल हो जाते है। आप खुश रहोगे तोः आपकी पर्सनालिटी बहोत सूंदर दिखेगी। दिमाग में बिठा लीजिये कि मुस्कुराता चेहरा और हैप्पी माइंड सफल व्यक्ति की निशानी है।
Quotes in Hindi – ” ख़ुशी के लिए काम करोगे तो हो सकता है सफलता ना मिले
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी ” !
3) सकरात्मक दृष्टिकोण : आपको अपना नजरिया सकारत्मक रखना है। अगर आपको पर्सनालिटी को डेवेलोप करना है तो आपको अपना नजिरिया बदलना पड़ेगा जैसे Example : 50% गिलास में पानी है तो आपको पूछे की कितना पानी है गिलास में तो आपको कहना है की आधा ग्लास भरा हुआ है , यह नहीं बोलना है की ग्लास आधा खली है। बात एक ही है पर कहने का तरीका यूनिक होना चहिये।
Quotes in Hindi – सकारात्मकता एक दृष्टिकोण है, जो श्रेष्ठ व्यक्तित्व का प्रतीक है।
4) शांत स्वभाव से काम करे : शांत दिमाग रखना बहोत जरुरी है। आज का समय बहुत ही भागदौड़ का जमाना है। कम्पटीशन का जमाना है। लोग अक्सर तनाव में रहते है । आपकी कितने भी तनाव में रहे आपको अपने दिमाग को शांत रखना होगा तभी ही आप किसी भी परिस्थियती में सही और बेहतर निर्णय ले सकते हो। अगर आप सही निर्णय ले रहे हो तो आप सही डायरेक्शन में हो।
Quotes in Hindi – मन की शांति लक्ष्य को पाने में मदत करती हैं।
5) कृतज्ञ रहिये : जो भी फेमस और सफल व्यक्ति होता है वह विनम्र होता है । गुजराती मैं कहावत है, “नमे ते सहुने गमे” इसका मतलब है जो व्यक्ति नम्र है। कृतज्ञ का भाव रखता है वह व्यक्ति सभी को अच्छा लगता है। यह पर्सनालिटी डेवलपमेंट की इम्पोर्टेन्ट स्टेप है ।
Quotes in Hindi – “नम्रता की ऊंचाई का कोई नाप नही है।
6) सीखने की जिज्ञासा : आपको दिमाग खाली रखना चाहिए क्योकि आप को बहोत सिखना जो आपकी पर्सनालिटी में सूधार लाएगा। जिस दिन सोच लिया की मुझे सब आता है उस दिन से आपका ग्रोथ रुक जाएगा। याद रखिये आगे बढ़ना है तो सीखते रहिये। जो सीख रहा है वो ही आगे बढ़ रहा।
Quotes in Hindi – सीखने से मन कभी नहीं थकता।
७) एक अच्छा श्रोता बनिए : अच्छा श्रोता बनना है यह पेरोएनलिटी डेवेलोपमेंट का इम्पॉर्टन्ट पार्ट है। आज अधिक लोग सुनते कम है और बोलते ज्यादा है। एक अच्छा व्यक्तित्व वाला व्यक्ति काम बोलता है और सही बोलता है।सबसे महत्वपूर्ण वो सामने वाले को अच्छी तरह समझने के लिए सुनता है न की सिर्फ उतर देने के लिए।
Quotes in Hindi – सुनना सम्मान की निशानी है। ( Listening is a sign of respect )
८) ईश विश्वास : ईश विश्वास यानि इश्वर पर भरोसा।हमे स्वयं पर भरोसा होगा तो हम आसमान को छू सकते है, पर जब सफलता मिलती है तो हमारी बुद्धी अहंकार न आये लिए हम जो करे भगवान् को मन मैं रखकर करे और रोज हाथ जोड़कर कृतग्नयता व्यक्त करे जिससे आपकी पर्सनालिटी हमेशा पोस्टिव रहेगी। मन में बिठा लो आत्मविश्वास जरुरी है उतना ईश विश्वास भी उतना ही जरुरी है।
Quotes in Hindi – भगवान के अस्तित्व को मानने से आत्मबल मिलता और अहंकार का नाश होता हैं।
Conclusion निष्कर्ष
इस लेख Simple Personality Development Tips Hindi में आपको व्यक्तित्व निर्माण का निचोड बताने का प्रयास किया गया है। आशा है आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा लेकिन इस बात का ख्याल रखे इस लेख को जीवन में लायेगे पढ़ने तक सिमित नहीं रखेंगे।
आशा करता हु, की आपको यह व्यक्तित्व विकास के लिए कुछ टिप्स (Simple Personality Development Tips Hindi) पर लिखा गया ब्लॉग अच्छा लगा होगा।