मोटिवेशनल स्टोरी – क्रोध पर काबू ( Motivational Story )

मोटिवेशनल स्टोरी – क्रोध पर काबू ( Motivational Story )

मोटिवेशनल स्टोरी ( motivational story in hindi) प्रस्तावना

क्रोध इंसान का सबसे बड़ा अवगुण है। इंसान को क्रोध समाप्त कर देता है। क्रोध से लिया गया निर्णय हमेशा हानिकारक सिद्ध होता है।

इसलिए क्रोध पर काबू पाना बहुत ही आवश्यक है।

मोटिवेशनल स्टोरी

मोटिवेशनल कहानियां ( motivational story for kids )पढ़ने के लिए चलो बढ़ते है,

एक युवक बहुत ही गुस्सेल किस्म का था। वह छोटी छोटी बातो में भी अत्यधिक क्रोधित हो जाता था।

उस युवक ने अपने यह परेशानी अपने पिताजी को शेयर की।

उनके पिताजी ने कहा, ” जब भी गुस्सा आए तो दीवार पर एक कील ठोक देना।

उस युवक ने अपने पिताजी के बात मान ली ! जब भी गुस्सा आता था वह दीवार पर किल ठोक देता था।

कुछ महीनों में उस युवक ने 50 किल ठोक दी।

युवक परेशान हो गया था कि बार बार गुस्से के कारण मुझे किल ठोकने के लिए इतनी मेहनत करनी पड़ती है।

पढ़े – मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स ( true motivational stories in hindi )

इतनी मेहनत करने से तो अच्छा है कि मैं गुस्सा ही नहीं करू वह तो बहुत आसान है।

किल ठोकने से परेशान होकर उसी युवक ने अपने गुस्से पर काबू पाना शुरू कर दिया।

वह बहुत प्रसन्न हुआ और अपने पिताजी से कहा, ” पिताजी अब मैं अपने गुस्से पर काबू पा रहा हूं।”

पिताजी ने कहा,” जितनी बार भी गुस्सा पर काबू करोगे तो उतनी बार कील निकाल देना।

उस युवक ने फिर से अपने पिताजी का आज्ञापलन  पालन किया।

धीरे-धीरे वह अपने गुस्से पर काबू पाने में पूरी तरह सक्षम हो गया ! उसने सभी किल दीवार से निकाल दी।

उसके पिताजी ने उस दीवार का नक्शा बताते हुए कहा कि, ” बेटा इस दीवार को ध्यान से देखो।

आपने किल तो निकाल दी है, लेकिन उस दीवार पर बहुत सारे छेद हुए हैं।

यही समान रूप से मनुष्य के जीवन पर भी लागू होता है।

जब भी हम गुस्सा करते है तो मनुष्य के मन भी इसी प्रकार से एक घाव बन जाता है ! वह घाव छेद के समान है।

मोटिवेशनल स्टोरी – क्रोध पर काबू ( motivational story in hindi for success) निष्कर्ष –  इस कहानी से सीख मिलती है की, क्रोध से बोले हुए वचन हम कभी वापस नहीं ले सकते है।

क्रोध से अच्छे अच्छे संबंध भी तीतर बितर हो जाते है । इसलिए शांत स्वभाव से आप बड़े बड़े कार्य को सफल कर सकते हो। जो क्रोध से बिल्कुल भी संभव नही है पर शांत भाव से संभव है।

पढ़े –

You may also like...

1 Response

  1. Meenu says:

    This is very inspiring.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *