लघु शिक्षाप्रद कहानि – अमिर कोन है?

लघु शिक्षाप्रद कहानि

आज हम आपके सामने लघु शिक्षाप्रद कहानि लाने वाले है, जिससे आपका सोचने का नजरिया बदल जायेगा !

तो बढ़ते हैं, शिक्षाप्रद लघु कहानियाँ की ओर, एक बहुत ही अमीर आदमी था ! उसके पास बहुत बड़ा बंगला नौकर चाकर तमाम सुख-सुविधाओं थी !

उसने इतने ढेर सारे पैसे कमा लिए थे कि उसके जीवन में सुख सुविधाएं भरपूर थी !

उसके मन में एक विचार आता है कि,मैंने इतनी मेहनत से यह सब मुकाम हासिल किया है !

लघु शिक्षाप्रद कहानि - अमिर कोन है?

मेरे बेटे को तो यह सभी ऐसे ही विरासत में मिल जाएगा !

उसे उसके जीवन में कड़ी मेहनत करने का मौका ही नहीं मिलेगा ! उसके जीवन में बचपन से ही सभी प्रकार के सुख सुविधा है !

पढ़े – पर्सनालिटी डेवलप करने के बेहतरीन तरीके लिए व आसान टिप्स ।(Simple Personality Development Tips Hindi)

ऐसे विचार आने के बाद उसने निर्णय लिया कि मैं अपने बेटे को गरीबी क्या होती है वह बताउगा !

एक दिन इस आदमी ने सोचा की में अपने बेटे को ये एहसास कराऊंगा की तुम कितने शांति से तमाम सुख – सुविधाएं के साथ अपना जीवन व्यतीत करते हो ।

उसे ये भी पता चलना चाहिए की समाज में बहुत सारे लोग गरीब होते है और उसे ये भी दिखाऊंगा की गरीब लोग कैसे कठिनायों से अपना जीवन जीते है ।

ताकि मेरा बेटा महसूस कर सके की उसे कितनी साऱी दौलत मिली है ! उसे धन – दौलत का महत्व पता चलना चहिए !

इसलिए वह अपने बेटे को गांव में लेकर जाता है ! वह गरीब के घर २ दिन रहते है !

उस आदमी ने अपने बेटे को पूरा गांव दिखाया और साथ ही गांव में बुरे हालात में लोग कैसे रहते है , क्या करते है और क्या खाते – पीते है वो सब दिखाया ।

उस अमीर आदमी के बेटे के लिए ये सब बहुत अलग और नया था और वह सोच विचार में पड़ गया ! दोनो अपने घर पहुंचकर आराम से बैठते है !

पिता ने अपने बेटे से पूछा , हमारी जिन्दगी और उनकी जिन्दगी का फर्क देखा? जरा बताओ वहा पर क्या देखा ?

पढ़े – प्रेरणादायक कहानी – कचरे का डिब्बा

बेटे ने कहा , पापा मेने देखा की जैसे

  • हमारे पास एक कुत्ता है, उनके पास बहुत सारी प्यारी गाय है !
  • हमारे पास छोटा सा स्विमिंग पुल है, उनके पास बहुत सुंदर तालाब है !
  • हम बंद घर में रहते है ! वह खुले आसमान के नीचे !
  • हम घर के बाजू वाले घर वाले को अच्छे से जानते भी नही, वहा तो पूरा गांव एक परिवार जैसा लगता है !
  • हमारे पास अच्छे बिस्तर है पर गांव जैसी नींद नही !
  • हम छोटी छोटी चीज में दुःखी रहते है , वह छोटी छोटी चीज में भी खुशी ढूंढ लेते है !

पढ़े – छोटा सा प्रेणादायक प्रसंग – धैर्य

यह कहकर बेटा पिताजी को बोलता है, धन्यवाद पापा जी मुझे बताने के लिए हम कितने गरीब है !

पिताजी को समझ आ जाता है की असली अमीरी का सच्चा मतलब क्या है !

निष्कर्ष :

लघु शिक्षाप्रद कहानि से हमें पता चला है की, हम अमीरी को पैसे से तोलते है !

जिसके पास जितना पैसा उतना वह अमीर पर यह गलत है !

अमीर इंसान वह होता है जो अपनो के लिए समय निकालें ! खुले दिल से जीवन जिए !

जो व्यक्ति आज खुश है जिसके जीवन में संतोष है वह सबसे अमीर है !

पढ़े – सफलता का रहस्य

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *