मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी Motivational story in hindi – हसमुखलाल के जीवन का दुखद प्रसंग

सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कहानि ( मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी ) आपकी सोच में सकारात्मकता भर देगी |

हसमुखलाल ने बहुत मेहनत से एक एक-एक रूपया जोड़ कर आलिशान घर बनाया। उस मकान को बनवाने के लिए वह पिछले 30 वर्षों से एक-एक पैसो की बचत करता था ताकि उसका परिवार छोटे से झोपड़े से निकलकर पक्के और अच्छे मकान में सुखी रह सके।

हसमुखलाल के जीवन का दुखद प्रसंग

आखिरकार हसमुखलाल का सपना पूरा हो जाता है । एक दिन मकान इतना प्यारा बनता है की हसमुखलाल की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता ।

तत्पश्चात पंडित से पूछ कर गृह प्रवेश के लिए शुभ दिन तय की जाती है। हसमुखलाल और उसका परिवार के जीवन का सबसे बड़ी सुख की घडी थी।

लेकिन गृहप्रवेश के 2 दिन पहले ही बहुत बड़ा भूकंप आता है और उसका मकान पूरी तरह से तहस नहस हो जाता है।

यह खबर हसमुखलाल को पता चलती है तो वह दौड़ दौड़ कर मिठाई के दुकान में सबसे महंगी व् स्वादिस्ट मिठाई खरीद कर ले आता है। मिठाई लेकर वह घटनास्थल पर पहुंचता है |

जहां पर काफी लोग इकट्ठे होकर उसके के मकान गिरने पर अफसोस जाहिर कर रहे थे और योजना बना रहे थे की हसमुखलाल का रो रो कर बुरा हाल हो जायेगा तो हम उससे संभाल लेंगे और समजाएगे |

Motivational story in hindi

हसमुखलाल वहां पहुंचता है और झोले से मिठाई निकाल कर सबको ख़ुशी ख़ुशी बांटने लगता है। यह देखकर सभी लोग हैरान परेशान हो जाते हैं।

तभी उसका एक मित्र उससे कहता है, लगता है , हशमुख तू पागल हो गया है दुखद घटना के कारण | सभी लोग आपस में बात करते है क्या हो गया है वह इतना खुश है जैसे उसे लाखो की लोटरी लगी है |

हसमुखलाल कहता है “हा “आज का दिन मेरे लिए जीवन का सबसे अच्छा दिन है, क्योकि मैं और मेरा परिवार २ दिन पहले इसी घर में था अगर हम यहाँ रुक जाते तोह मेरा पूरा जीवन बर्बाद हो जाता |

मेरे परिवार मेरे सामने पीड़ा से मर जाते |

मैं भगवान का शुक्रिया करता हु उन्होंने मेरे परिवार को बचा लिया | आज का दिन मेरे लिए जीवनदान जैसा है | सभी लोगो के आखो में पानी आ जाता है हसमुखलाल की सकारत्मनक विचारधारा सुनकर उससे नमन करते है |

निष्कर्ष : ( Motivational story in hindi )

हमारे जीवन में कुछ घटना हो जाये तो उसके पॉजिटिव पहलु को देखना तो हमेशा आप खुश रहोगे | अगर अपने नकारात्मक पहलु को देखा तो आप अवश्य ही दुःख का शिकार हो जाओगे |

हसमुख लाल जैसी विचारधारा हम हमारे जीवन में लाये तो दुनिया की कितनी भी बड़ी कठिनायों हो हम हसी हसी से संभाल सकते है |

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *