प्रेरक लघु कहानी – सकारात्मक दृष्टिकोण
प्रेरक लघु कहानी : सकारात्मक दृष्टिकोण – आज मैं आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहा हूं, जो मेरे भाई ने मुझे कहीं थी !
मैं गर्मी की छुट्टी में अपने गांव गया हुआ था | उस समय मेरी उम्र 14 साल की थी आठवीं कक्षा में पढ़ता था !
उस समय मेरे परिवार के किसी एक प्रतिष्ठित व्यक्ति ने मुझ पर कमेंट किया और कहा कि आप दिखने में बिल्कुल सुंदर नहीं दिख रहे हो !
आपका रहन-सहन भी हमारे परिवार से नहीं मिल रहा है !
यहां उन्होंने 10 व्यक्तियों के बीच में कहा, यह सुनकर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई !
मैं 14 वर्षीय बालक इस बात से अंदर से टूट गया | निराश होकर घर के छत पर बैठा तब आंखों से पानी टप टप टप टप कर गिरने लगा !
प्रेरणादायक लघु कहानी
मेरे बड़े भाई ने मेरी ऐसी हालत देखी तो उससे रहा नहीं गया, उसने मुझे एक कहानी सुनाई!
चलो सुनते हैं मेरे जीवन बदलने वाली छोटी सी प्रेरक लघु कहानी ||
उसने एक सफेद कागज लाया उस पर एक पेन से छोटा सा बिंदु बनाया ! मुझे कहा कि तुझे क्या दिखाई दे रहा है !
मैंने कहा कि, इस कागज में मुझे छोटा सा काला बिंदु दिखाई दे रहा है !
तो भाई ने कहा कि तुझे इन पूरे कागज में से सिर्फ 1% जो काला बिंदु है वह दिखा, पर जो ९९% प्रतिशत सफेद कलर है आसपास वह क्यों नहीं दिखा ?
इसी तरह जिन्होंने तुझे जो भी बोला है वह एक काले बिंदु के समान है ! जीवन में 99% अच्छाई को भी देखना होगा तभी तो जीवन में खुश रहो पाओगे !
निष्कर्ष :
हम जीवन में छोटी सी नकारात्मक विचार से से परेशान हो जाते है ! इसलिए प्रेरक लघु कहानी हमे पढ़ना है और ध्यान रखिये , हमें हमारे अछाइयो को देखना और दुसरो की अछाइयो को देखना है ।
जिससे आप भी खुश रहोगे और दुसरो को भी अपने शब्दों से खुश रख पाओगे ।
हमें हमारा देखने का नजरिया बदलना पड़ेगा तब हमारे जीवन का नजारा अपने आप बदलेगा !
और भी प्रेरक कहानियां पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर आपके क्लिक करे !