प्रेरक लघु कहानी – लाल का आलसी पन

 

प्रेरक लघु कहानी –

वह देर तक सोना उसे बहुत पसंद आने लगा और वह देरी से उतने लगा|

अपने आलसी स्वभाव के कारण धीरे-धीरे लाल की तबियत बिगड़ने लगी। पलंग पर पड़ा-पड़ा मोटा हो गया। उससे अब बिलकुल भी ज्यादा चला-फिरा नहीं जाता था। उसने अब अपने सारे काम नौकरों पर पुरे तरह छोड़ रखे थे।

नौकर अपने मालिक के आलसी स्वभाव से पुरे तरह परिचित हो गये थे। उन्होंने भी धीरे-धीरे बेईमानी करनी शुरू कर दी और इससे लाल को व्यापार में बहुत नुकसान होने लगा।

प्रेरक लघु कहानी – लाल का आलसी पन

एक दिन लाल का दोस्त उससे मिलने आया। लालने अपने दोस्त से अपनी बीमारी के बारे में चर्चा की । दोस्त होशियार था, वह तुरन्त समझ गया कि लाल का आलसीपन ही सारी बीमारी की जड़ का कारन है।

उसने लाल से कहा-“तुम्हारी बीमारी को दूर करने का उपाय मैं अछि तरह जानता हूँ, पर तुम वह कर नहीं सकते, क्योंकि उसके लिए तुम्हें जल्दी उठना ही पड़ेगा।”

लाल ने कहा कि वह बीमारी से ठीक होने के लिए कुछ भी करने को तैयार है।

दोस्त ने कहा-” सुबह-सुबह अक्सर एक सूंदर पक्षी आता है। तुम अगर उसे देख लो तो तुम्हारे सारे कष्ट तुरंत ही दूर हो जायेंगे। लाल अगले दिन सुबह-सुबह उठकर सूंदर पक्षी को खोजने की लिए उत्साह से चल पड़ा।

रास्ते में उसने देखा कि नौकर उसी के भण्डार से अनाज चोरी कर रहे थे । ग्वाला दूध में पानी मिला रहा ह था । लाल ने अपने सभी नौकरों को चिलाया|

प्रेरक लघु कहानी

अगले दिन फिर सुन्दरलाल सूंदर पक्षी की खोज में निकला। पक्षी को तो मिलना नहीं था पर अपने मालिक को रोज आते देख भण्डार से चोरी पुरे तरह बंद हो गयी। सभी नौकर अपना काम ठीक से अब करने लगे। चलने-फिरने से लाल का स्वास्थ्य भी ठीक होगया|

कुछ समय बाद लाल का दोस्त वापस उसके पास आया।

सुन्दरलाल ने मित्र से कहा-“दोस्त , मैं इतने दिनों से सुनहरे पक्षी को खोज रहा हूँ पर वह मुझे दिखाई नहीं दिया

मित्र ने कहा-“तुमने जब से खेतों में जाना शुरू किया है, तुम्हारे यहाँ चोरी बंद हो गयी और तुम्हारा स्वास्थ्य भी पुरे तरह ठीक हो गया। सुनहरे पक्षी को देखने के लालच में तुम्हारे अंदर अपने कार्यों से साहचर्य संबंध स्थापित हुए |

यह साहचर्य संबंध ही तो वह सुनहरा पक्षी है।”

लाल को बात तो समझ में आ गयी।

प्रेरक लघु कहानी

दोस्तों, अगर आप आलसी बन गए तो आपके बने हुए काम भी बिगड़ जायेगे | जिस दिन आपने आलसीपन से जीत हासिल की तो आपका सफल होना निश्चित है|

 

और भी प्रेरक कहानियां पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर आपके क्लिक करे !

सकारात्मक दृष्टिकोण

सबसे मूल्यवान

अहंकार

विकट परिस्थिति

विचार की शक्ति

You may also like...

1 Response

  1. Hi..u have shared very valuable information. I will be back for more information. Thanks for following

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *