प्रेरक लघु कहानी : जो होता है अच्छे के लिए होता है

आज हम बात करेंगे प्रेरक लघु कहानी के बारे में !

मंत्री हमेशा सकारात्मक बातें करता था ! मंत्री मानता था कि, जो भी होता है अच्छे के लिए होता है !

राजा हमेशा यह सुनता था !

प्रेरक लघु कहानी

एक बार राजा की उंगली कट गई ! वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा अपने सैनिकों पर गुस्सा करने लगा वह पूरी तरह दर्द से बौखला गया था ! ( प्रेरक लघु कहानी : जो होता है अच्छे के लिए होता है )

जब मंत्री ने राजा को इस दुर्दशा में देखा तो कहां कि जो होता है अच्छे के लिए होता है !

यह सुनकर राजा अत्यधिक क्रोधित हो गया | उसे मंत्री को अपने राज्य से हमेशा के लिए निकलने का आदेश दे दिया !

राजा कई दिनों तक सो नहीं पाया राजा सोचता था मन में कि मेरी उंगली कट गई और इसमें क्या अच्छा है? यह अच्छा नहीं हुआ मेरे साथ !

एक ही महीनों बाद राजा शिकार करने जंगल में गए !

वहां कुछ लोगों ने राजा को घेर लिया ! वह किसी ऐसे इंसान की तलाश में थे जिसकी बलि दे सकें !

राजा को पकड़कर बलि देने के लिए लेकर गए ! ( प्रेरक लघु कहानी : जो होता है अच्छे के लिए होता है )

राजा बहुत घबरा गया और उतने में ही बलि देने वालों में से एक ने कहा कि हम इस इंसान की बलि नहीं दे सकते क्योकि किसकी उंगली कटी हुई ह!

हमें पूरे अंग का इंसान चाहिए कि हमारे देवी के लिए अपमान हो जाएगा !

यह सुनते ही राजा के दिमाग में वह मंत्री आया | उसकी बात याद आई कि जो होता है अच्छे के लिए होता है !

अब राजा खुशी-खुशी अपने दरबार में गया और यह कथा सब को सुनाई |अपने मंत्री को वापस बुलाया और उसकी निष्ठा भगवान पर बढ़ गई कि जो होता है अच्छे के लिए होता है !

निष्कर्ष :

आज हमारे दैनिक जीवन में कुछ ना कुछ छोटी मोटी घटनाएं होती है !

इंसान अंदर से टूट जाता है तब उसके साथ बुरा होता है ! आज के इस भोग वादी जीवन में हर दूसरा इंसान परेशान है !

यह कहानी ( प्रेरक लघु कहानी : जो होता है अच्छे के लिए होता है ) | हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है! हम इस बात को समझे कि जो होता है अच्छे के लिए होता है !

आज हमारा जीवन चलाने वाला ईश्वर है | आज हमसे ज्यादा हमारी चिंता ईश्वर को है, इस बात का हमेशा ध्यान रखना !

और भी प्रेरक कहानियां पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर आपके क्लिक करे !

सकारात्मक दृष्टिकोण

सबसे मूल्यवान

अहंकार

विकट परिस्थिति

विचार की शक्ति

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *