नाम
अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम (डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम)
पिता का नाम
जैनुलाब्दीन
माता का नाम
असिंमा
जन्म दिनांक
15-अक्टूबर -1931
जन्म स्थान
धनुषकोडी, रामेश्वरम, तमिलनाडु, भारत
राष्ट्रीयता
भारतीय
राष्ट्रपति बने
2002-07
व्यवसाय
इंजीनियर, वैज्ञानिक, लेखक, प्रोफेसर, राजनीतिज्ञ
शौक
किताबें पढना, लिखना, वीणा वादन
मृत्यु
27 जुलाई 2015, शिलांग, मेघालय, भारत
1 । प्रस्तावना:
डॉ ए। पी। जे। अब्दुल कलाम प्रख्यात भारतीय वैज्ञानिक और भारत के 11वें राष्ट्रपति थे। उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है। उसका कारण है की उन्होंने, “बैलिस्टिक मिसाइल” और “लांच व्हीकल टेक्नोलॉजी” का भारत में कामयाब परीक्षण किया। डॉ ए। पी। जे। अब्दुल कलाम ने कई मिसाइल्स बनायी और वैज्ञानिक क्षेत्र में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया, यही कारण है की अब भी उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है।
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी का वैज्ञानिक क्षेत्र में महान योग्दान हैं जिसके लिए लिए सम्पूर्ण भारत में श्रद्धा एवं गौरव के साथ याद किया जाता रहेगा.
2 । जन्म परिचय:
राष्ट्रपति कलामजी का जन्म 15 अक्टूबर 1931 में रामेश्वरम , तमिलनाडु के साधारण मुस्लिम परिवार में हुआ था । इनके पिता का नाम जैनुलाबदीन और माता का नाम आशिम्मा था। बचपन से ही माता-पिता के संस्कारों का गहरा प्रभाव पड़ा। अच्छे विचार और संस्कार उनके जीवन को सफलता का मुख्य हिस्सा हैँ।
3 । डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का करियर (Dr Abdul Kalam Career)
प्रारम्भिक शिक्षा रामेश्वरम की पाठशाला में पूरी की।
1950 – श्वाटर्ज हाई स्कूल से परीक्षा उत्तीर्ण कर इन्टरमीडियट की पढ़ाई के लिए तिरुचिरापल्ली (त्रिची) के सेंट जोसेफ कॉलेज में पढ़ने गये । यहाँ उन्होंने काफी जल्दी सीखा क्योकि जो सिखने की चाह थी वो उन्होंने में बहुत थी। वहा प्रोफेसर श्री आयंगर, सूर्यनारायण शास्त्री भौतिक के अध्यापक प्रो० चिन्नादुरै, प्रो० कृष्णमूर्ति इनके प्रेरणास्त्रोत रहे ।
1960 – उन्होंने ‘रक्षा अनुसंधान और विकास सेवा’ के सदस्य बनने के बाद ‘मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ से विश्वविद्यालय से उपाधि प्राप्त किया और ‘वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान’ में एक वैज्ञानिक के रूप में शामिल हुए।
1969 – कलाम को में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में स्थानांतरित कर दिया गया था। सबसे प्रेणादायक बात यह है की वह सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SLV- 3) के लीड हेड बन गए ।
1970 – डॉ ए। पी। जे। अब्दुल कलाम प्रोजेक्ट डेविल’ सहित कई प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर अपनी कार्य की ऊर्जा से निरंतर योगदान दे रहे थे।
1980 – डॉ ए। पी। जे। अब्दुल कलाम जी ने ‘पृथ्वी मिसाइल’ के विकास की नींव रखी।
1983 – कलाम अपने डीआरडीओ प्रमुख के रूप में लौटे क्योंकि उन्हें इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (IGMDP) का नेतृत्व किया।
1988 : जब ‘पृथ्वी’ पहली बार आकाश की ओर उड़ान भरी थी। पृथ्वी’मिसाइल तकनीक में भारत के दुनिया के नक़्शे पर छा जाने का साल माना जाता हैँ।
मई 1998 – उन्होंने भारत द्वारा पोखरण- 2 परमाणु टेस्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य किया। इन परमाणु परीक्षणों की सफलता को देखकर उनकी लोकप्रियता पुरे देश भर में आसमान छू गई।
2020- भारत साल 2020 तक एक विकसित देश का सपना । उन्होंने 2020 के भारत के बारे में अपने ख़याल ‘इंडिया 2020 विज़न फ़ॉर न्यू मिलेनियम’ में दर्ज किए थे। उनका योगदान भारत को विकसित के धेय्य को साकार करने के लिए काफी सहयोग दिया।
4 । डॉ। ए।पी।जे। अब्दुल कलाम: पुरस्कार और उपलब्धियां
1981 – म डॉ। ए।पी।जे। अब्दुल कलाम को भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित।
1990 – पद्म विभूषण से सम्मानित।
1997 – भारत रत्न जैसे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित।
1998 – वीर सावरकर पुरस्कार से सम्मानित।
2000 – अलवरस रिसर्च सेंटर, चेन्नई ने उन्हें रामानुजन पुरस्कार प्रदान किया।
2007 – ब्रिटेन रॉयल सोसाइटी से द्वारा किंग चार्ल्स द्वितीय मेडल प्राप्त हुआ।
2008 – सिंगापुर के नान्यांग तकनीकी विश्वविद्यालय से डॉक्टर ऑफ इंजीनियरिंग (ऑनोरिस कौसा) की उपाधि प्रदान की गई थी।
2009 – अमेरिका एएसएमई फाउंडेशन (ASME Foundation) द्वारा हूवर मेडल से सम्मानित किया गया
2010 – वाटरलू विश्वविद्यालय ने डॉ। कलाम को डॉक्टर ऑफ इंजीनियरिंग के साथ सम्मानित किया।
2011 – वह आईईईई (IEEE) के मानद सदस्य बने।
2013 – वॉन ब्रौन पुरस्कार
2014 – एडिनबर्ग विश्वविद्यालय, ब्रिटेन द्वारा डॉक्टर ऑफ साइंस उपाधि से नवाजा गया था।
डॉ। कलाम लगभग 40 विश्वविद्यालयों के मानद डॉक्टरेट के प्राप्तकर्ता थे।
2015 – संयुक्त राष्ट्र ने डॉ। कलाम के जन्मदिन को “विश्व छात्र दिवस” के रूप में मान्यता।
5 । डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम के द्वारा लिखी प्रशिद्ध पुस्तके ( Book of Dr । APJ Abdul Kalam)
इंडिया 2020: ए विजन फॉर द न्यू मिलेनियम (यज्ञस्वामी सुंदर राजन के साथ सह-लेखक, 1998)
विंग्स ऑफ फायर: एन ऑटोबायोग्राफी (1999)
इग्नाइटेड माइंडस: (2002)
लुमिनोस स्पार्क्स (2004)
इन्स्पिरिंग थॉट्स (2007)
यू आर बोर्न टू ब्लोसम: टेक माई जर्नी बियॉन्ड (अरुण तिवारी के साथ सह-लेखक, 2011)
टर्निंग पॉइंट्स: ए जर्नी थ्रू चैलेंजेज (2012)
ए मेनिफेस्टो फॉर चेंज: ए सीक्वल टू इंडिया 2020 (वी। पोनराज के साथ सह-लेखक, 2014)
ट्रान्सेंडेंस: माई स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस विद प्रमख स्वामीजी (अरुण तिवारी, 2015 के साथ सह-लेखक)
डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर लिखी किताबे ( Book on APJ Abdul Kalam)
इंटरनल क्वेस्ट: लाइफ एंड टाइम्स ऑफ डॉ। कलाम, एस चंद्रा द्वारा, 2002
राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम, 2002 आर के प्रूथी द्वारा
द विजनरी ऑफ इंडिया द्वारा के भूषण और जी कत्याल, 2002
महात्मा अब्दुल कलाम के साथ मेरे दिन फ्रॉम ए के जॉर्ज 2009
6 । अब्दुल कलाम की मृत्यु ( Abdul Kalam Death) ।
27 जुलाई 2015 को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट शिलांग में एक व्याख्यान देते हुए उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उन्हें बेथानी अस्पताल ले जाया गया जहां शाम 7:45 बजे उन्हें कार्डिएक अरेस्ट की पुष्टि हुई और उनका स्वर्ग वास हो गया।
उसके पार्थिव शरीर को पहले दिल्ली, फिर मदुरै, और अंत में रामेश्वरम ले जाया गया उनके अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री सहित 350,000 से अधिक लोग शामिल हुए थे।
निष्कर्ष :
कभी इस पावन भारत भूमि महान चरित्रो को जन्म देती हैं जो हमेशा अमर रहते है. हम भी प्रयत्न करेंगे की डॉ अब्दुल के सपनो का भारत का संकल्प पूरा करे के विचारधारा से आगे बढ़ते रहे।
मैं आशा करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा।
1 Response
[…] डॉ अब्दुल कलाम जी का जीवन परिचय । Biography APJ … […]