प्रेरक लघु कहानी : सबसे मूल्यवान

प्रेरक कहानी : सबसे मूल्यवान ( Prerak Kahani )

एक बार एक प्रसिद्ध वक्ता शहर में आये हुए थे और हजारो लोग उस वक्ता को सुनने आये थे। वक्ता अपने दर्शकों के सामने एक २००० कि नोट अपने हाथ में लिए हुए थे।

उसने उस २००० कि नोट को सभी को दिखाते हुए सभी से पूछा- इस नोट को पाना कौन चाहता है?” – सभी ने हाँ में जवाब दिया।

प्रेरक लघु कहानी : सबसे मूल्यवान

उस वक्ता ने कहा मैं आप मे से एक को यह नोट दूँगा। ऐसा कह कर उसने उस नोट को पूरी तरह मरोड़ दिया।

उसने पूछा- “अब किसे चाहिए? अभी भी सभी ने हाँ में जवाब दिया।

उसने फिर उस नोट को लेकर अपने जूतों से बुरी तरह से रगड़ दिया और पूरी तरह मरोड़ दिया।

नोट पूरी तरह बेकार हो चूका था, फिर पूछा सबको कि अब किसको चाहिए नोट ? सभी ने फिर भी हाँ में जवाब दिया।

यह देख कर वक्ता ने भीड़ को सम्बोद्धित करते हुए कहा कि, बुरी तरह मरोड़ने पर २००० कि नोट में कोई परिवर्तन नहीं आया।

सीख :


मानव जीवन अनमोल है, दुनिया भले ही बुरा भला कहे।आपका कोई आत्मविश्वास तोड़े, आपका मजाक बनाये | आपको दूसरे के सामने निचा दिखाए।

आपको अपना विश्वास कमजोर नहीं करना है। जितने भी प्रलोभन आये आपको अपना मूल्य समझना होगा। आज मानव में इतनी शक्ति है कि वो चाहे जो भी हो वो हासिल कर सकता है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *