छोटी व शिक्षाप्रद कहानी – विकट परिस्थिति
छोटी शिक्षाप्रद कहानी – प्रेरणादायक लघु कहानी )
यह सत्य घटना पर आधारित है ! मैं अपने मित्र का नाम नहीं लेना चाहता, इसलिए मैं काल्पनिक नाम ले रहा हु !
मैं और मेरा मित्र लविश Month End होने के कारण काफी देर तक काम कर रहे थे !
छोटी व शिक्षाप्रद कहानी – विकट परिस्थिति
लवेश की तबीयत थोड़ी ठीक नहीं थी तो लविश ने मुझे कहा की , राज मैं ज्यादा देर तक काम नहीं कर पाऊंगा मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है मैं घर चलता हूं !
मेरा जो पेंडिंग काम है वह थोड़ा तू देख लेना ! मैंने कहा , कोई बात नहीं मैं संभाल लूंगा आप निश्चिंत रहो !
लवेश ने ऑफिस के बाहर आकर कैब बुक कि और वह घर की ओर चल पड़ा जब गाड़ी हाईवे पर आई तब उसने पाया कि उसकी गाड़ी की स्पीड है वह धीरे धीरे कम होती जा रही थी !
और थोड़ी ढलान ऊपर आने पर वह गाड़ी ऊपर जाने के बजाय धीरे-धीरे पीछे आने लगी !
यह सब देख कर लवेश घबरा गया और उसने कैब वाले को जोर से कहा कि भैया क्या कर रहे हो मरवा दोगे आप तो,
उस कैब वाले का कोई भी जवाब नहीं आया !
छोटी व शिक्षाप्रद कहानी (प्रेरणादायक लघु कहानी )
लविश ने कैब वाले के पास जाकर देखा तो उसने पाया कि उसे श्वास लेने में परेशानी हो रही थी !
लवेश जैसे ही समझ गया कि उसे हार्ट अटैक आया है तो , उसके पैरों तले जमीन खिसक गई वह लोगों से हेल्प हेल्प चिल्लाने लगा !
लवेश हर सेकंड यही सोच रहा था कि काश मुझे फोर व्हीलर चलाने आती !
अगर मैं इसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा पाया तो मैं अपने आपको जीवन में कभी माफ नहीं कर पाऊंगा !
अंत मैं लवेश ने उसे अस्पताल पहुंचाया पर देरी होने के कारण उसने दम तोड़ दिया था !
यह घटना लिखने में भी मुझे बहुत हिम्मत लगी है वह मंजर जो लवेश ने मुझे बताया था वह में शब्दों के माध्यम से नहीं बता सकता !
छोटी व शिक्षाप्रद कहानी ( प्रेरणादायक लघु कहानी )
अब जब भी अकेले बैठे हो तो विचार करना कि ऐसी क्या चीज जरूरी है जो हमे सीखनी चाहिए जैसे – ड्राइविंग, स्विमिंग और ऐसी बहुत चीज है जो हमें सीखना जरूरी है !
यह चीजें हमारे जीवन का मुख्य हिस्सा है यह हमें कभी भी किसी वक्त भी जरूरत पड सकती है !
और भी प्रेरक कहानियां पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर आपके क्लिक करे !