बेस्ट मोटिवेशनल स्टोरी – राजा और आलसी प्रजा (Best Motivational Story)

यह बेस्ट मोटिवेशनल स्टोरी राजा का और उसकी आलसी प्रजा के बारे में ! मुझे पूरी उम्मीद है की आपको अवश्य इस कहानी से प्रेरणा मिलेगी !

तो चलो शुरू करते हैं मोटिवेशनल कहानी,

बेस्ट मोटिवेशनल स्टोरी

राजा के दरबार का काम सही तरह से नहीं चल रहा था !

जो कार्य जिस समय पर होना था वह हमेशा किसी ना किसी कारण से प्रजाओ से देरी हो जाती थी !

राजा समझ गया कि प्रजा अपने काम को सही समय पर नहीं कर पा रहे हैं ! राजा को उनके आलसी ढंग से काम करने का तरीका समझ आ गया !

एक बार राजा को एक कोई तरकीब सूझी ! उसने दरबार का जो मुख्य रास्ता था वहां पर एक बहुत बड़ा सा पत्थर रख दिया !

अब अपने प्रजाओं की प्रतिक्रिया देखना चाहता था ! अब दूसरे दिन जब प्रजा आने लगी तो उन्होंने बड़ा सा पत्थर रास्ते के बीच में पाया !

बेस्ट मोटिवेशनल स्टोरी

एक प्रजा ने कहा के देखो इतना बड़ा राज दरबार इतना बड़ा राजा और एक छोटा सा पत्थर नहीं हटवा सकता !

और बाकी के प्रभाव का भी ऐसे ही कुछ प्रतिक्रिया थी, उन्होंने भी राजा को बुरा भला कहा और वहां से हंसते हंसते चले गए ! यह सभी दृश्य राजा ने दिखा तो वह बहुत दुखी हुआ !

उसकी आंखें ओझल हो गई !

वह अपने प्रजाओ की ऐसी नकारात्मक प्रतिक्रिया देखकर अंदर से टूट सा गया !

एक गरीब व्यक्ति वहां से गुजर रहा था उसने देखा कि इतना बड़ा सा पत्थर बीचो बीच सड़क पर है !

उसके मन में विचार आया की या पत्थर से आने वाले प्राजाओ ओर राजा को परेशानी हो सकती है क्योंकि यह सड़क के बीचो-बीच है !

उसने वह पत्थर सड़क हटाने के लिए काफी प्रयत्न किया और अंत में वह पत्थर हटाने में सक्षम हो गया ! ही उसने पाया कि पत्थर के नीचे बहुत सारी असरफिया थी !

और एक छोटी से चिट्ठी थी !

उस चिट्ठी में लिखा था की आप ही इस असरफियो के हकदार हो ! आपने यह बड़ा सा पत्थर सड़क से हटा दिया है इसलिए आप यह सभी अशरफिया अपने घर ले जाइए !

निष्कर्ष :

इस बेस्ट मोटिवेशनल स्टोरी से हमें प्रेरणा मिलती है की, जो व्यक्ति आलसी स्वभाव के होते है उनके हाथ से अच्छे अच्छे अवसर छूट जाते है !

जो व्यक्ति थोड़ा ज्यादा मेहनत करे तो उसे वो हर चीज पा सकता है, जो उसने सपने में नही सोचा हो !

अगर कोई व्यक्ति आलस स्वभाव से काम करें और बाकी का समय कंपनी की बुराई करने में लगाए तो वह निश्चित रूप से एक ना एक दिन उसी के स्वभाव के कारण कंपनी से निकाला जाएगा !

अगर वही व्यक्ति वह अपना समझ कर काम करेंऔर जो समय लोग बुराई करने में बिताते हैं वह समय अपने काम को बेहतर करने में करें तो अवश्य ही उसी कंपनी में उस सीमा तक पहुंच सकता है और सारी दुनिया उसके कदम चूमेगी !

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *